छपरा में बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे युवक को अनियंत्रित बस ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के किये हवाले

CHAPRA : सारण जिले में अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे एक बाइक सवार युवक को अनियंत्रित बस ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसहरी गांव निवासी सकलदेव महतो पिता मिश्री महतो के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने पुत्र का आधार कार्ड बनवाने के लिए बाइक से नगरा जा रहा था। इसी दौरान एक निजी अनियंत्रित बस ने नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार पुल के समीप बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

Nsmch
NIHER

घटना के बाद ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ लिया और  घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू की। 

बताया जाता है कि मृतक सकलदेव महतो राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट