बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी ने नाम वापस लिया,मोकामा विस क्षेत्र से दाखिल किया था नामांकन

बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी ने नाम वापस लिया,मोकामा विस क्षेत्र से दाखिल किया था नामांकन

PATNA: बिहार में पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए 1065 प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी के दिन 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके पहले स्क्रूटनी में 264 कैंडिडेट्स का नामांकन पत्र अवैध पाया गया था। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया, पहले चरण के लिए 1354 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। सबसे ज्यादा गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के 17 प्रत्याशियों का पर्चा रद हुआ है, सबसे अधिक पालीगंज से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है.

बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी की सोमवार को तिथि निर्धारित थी। विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया था। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया। 

बता दें कि, बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जहां राजद के टिकट पर इस बार मोकामा से नामांकन पत्र भरा है।वहीं पत्नी नीलम देवी को भी निर्दलीय तौर पर नामांकन दाखिल कराया था।लेकिन पत्नी ने आज नाम वापस कर लिया।

Suggested News