कटिहार में मिल डे नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने काटा बवाल, स्कूल में किया जमकर तोड़फोड़

KATIHAR : कटिहार में छात्र छात्राओं ने विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ हंगामा और तोड़फोड़ किया। बताया जा रहा है की स्कूल में मिड डे मील नहीं मिलने से छात्र छात्राओं को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना बिहार बॉर्डर से सटे कटिहार के सुदूर आबादपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियौल का बताया जा रहा है। 


छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रतिदिन मध्यान भोजन नहीं देने के साथ साथ पैर भी दबाने को कहते हैं। इसी आरोप पर आज विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आक्रोशित होकर जमकर बवाल काटते हुए विद्यालय के टीन से बनी दीवार को तोड़ दिया। 

वही जन प्रतिनिधि मामले को जिलाधिकारी से अवगत कराने की बात कह रहे है। जबकि विद्यालय के प्रधान शिक्षक में सफाई देते हुए तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता रहे है। हालाँकि बाद बच्चों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया गया। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट