बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक और रेल हादसा : दार्जिलिंग में मालगाड़ी हुई बेपटरी... एक दिन पहले ही हावड़ा-मुम्बई मेल हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

एक और रेल हादसा : दार्जिलिंग में मालगाड़ी हुई बेपटरी... एक दिन पहले ही हावड़ा-मुम्बई मेल हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

DESK. रेल हादसों के रुकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक बार फिर से एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई जिससे रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दार्जिलिंग जिले के रंगापानी में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे इस रूट पर रेल आवागमन बाधित हो गया है. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी को दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कोई घायल नहीं है. बता दें कि इसी रूट पर 17 जून को कंचनजंघा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी टकरा गई थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी.

हादसे के बाद मौके पर रेल से जुड़े अधिकारी मौजूद है और कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द मालगाड़ी को पटरी पर लाया जा सके. ताकि रेल सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. वहीं हादसा कैसे हुआ. जांच के आदेश दे दिए गये हैं. जांच के बाद मामले में रेल से जुड़े आला अधिकारी को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 

दरअसल, एक दिन पहले ही झारखंड में हावड़ा-मुम्बई मेल के 18 डिब्बों पटरी से उतर गए थे. यहाँ पहले से बेपटरी एक मालगाड़ी से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही हावड़ा-मुम्बई मेल टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार रही कि यात्री गाड़ी के 18 डिब्बे बुरी से यहां वहां हो गए. हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं दर्जनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. अभी इस हादसे को बीते 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अब फिर से पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो गए. 

Editor's Picks