JAMUI : शहर के त्रिपुरारी घाट स्थित भूतेश्वर नाथ शिव मंदिर में रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उस वक़्त हुई। जब लोग पूजा करने मंदिर गए तो देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है। उसके बाद धीरे धीरे यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई। लोगों की भीड़ मौका-ए- वारदात पर उमड़ पड़ी।
एसडीपीओ सतीश सुमन और थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी भी दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। ऐसी हरकत किसने की है। इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि आसपास के अलावा इस ओर आने वाली सभी मार्गों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही आसामाजिक तत्वों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि ऐसी हरकत करने वालों की जानकारी पुलिस से साझा कर सकते हैं। बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा की पता लगते ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट