बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपराध की साजिश हुई नाकाम प्लानिंग करते 10 बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचा, 5 कारतूस, दो चाकू और 3 बाइक जब्त की

अपराध की साजिश हुई नाकाम प्लानिंग करते 10 बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचा, 5 कारतूस, दो चाकू और 3 बाइक जब्त की

बेतिया ...पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात्रि को पुलिस की टीम ने एस ड्राइव के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनके पास से हथियार, सेलफोन, चाकू आदि बरामद किया गया है. पुलिस बरामद सेलफोन से कॉल का डिटेल्स खंगाल रही है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेसवार्ता में बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतीया टोला निवासी अजीत कुमार, नंदन कुमार, चरागाहा के मिथिलेश कुमार, विक्की कुमार, पूर्वी करगहिया के सिपाही कुमार, अनिल कुमार उर्फ सूखा, ओम प्रकाश कुमार, मनु राम, दीनानाथ कुमार तथा लौरिया थाना क्षेत्र के परोरहा निवासी गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 12 व 315 बोर का दो देसी तमंचा, पांच कारतूस, लोहे की दो चाकू व तीन बाइक जब्त किया गया है. बदमाशों के द्वारा झपट्टा मारकर छीने गए पांच मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है. एसपी ने बताया कि बदमाशों में से कई का आपराधिक इतिहास रहा है. वे पहले भी जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार सिपाही कुमार व मिथिलेश कुमार को मुफस्सिल पुलिस पूर्व में चोरी के मामले में तथा अजीत कुमार को चाकूबाजी के मामले में जेल भेज चुकी है. जबकि पूर्वी चंपारण के रक्सौल में दर्ज शराब कांड के एक मामले में अनिल कुमार पूर्व में जेल जा चुका है. एसपी ने कहा कि शातिरों की गिरफ्तारी के बाद अपराध में कमी आएगी व नए वर्ष में अमन कायम करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी.


Suggested News