बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, अमृत भारत स्कीम के तहत होगा आधुनिक विकास... पीएम मोदी 6 अगस्त को करेंगे शिलान्यास

बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, अमृत भारत स्कीम के तहत होगा आधुनिक विकास... पीएम मोदी 6 अगस्त को करेंगे शिलान्यास

पटना. अमृत भारत स्टेशन योजना के तरह बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होगा. पीएम मोदी 6 अगस्त को इन रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इस योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी जिसमें पहले चरण में बिहार में 49 स्टेशनों को शामिल किया गया है. हले चरण में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिन पर 24,470 करोड़ रुपये की लागत आएगी.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा जिसका पहला चरण 6 अगस्त को आरम्भ होगा. 

इस योजना में  रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है.  प्रवेश द्वार, लिफ्ट, एस्कलेटर, कार पार्किंग की सुविधा, पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग, सुविधायुक्त विशाल कांकोर्स, विशाल छत आवरण, नए बड़े फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम  जैसी सुविधाओं का विकास और स्थानीय कला एवं संस्कृति को भी दर्शाया जाएगा.

अमृत भारत स्कीम के पहले चरण में बिहार के जिन स्टेशनों को शामिल किया गया है उसमें औरंगाबाद- अनुग्रह नारायण रोड, बेगूसराय - लखमीनिया, सलौना. भागलपुर- कहलगांव, नाैगछिया, पीरपैंती, सुल्तानगंज. भोजपुर- आरा, बिहिया. बक्सर-डुमरांव, रघुरनाथपुर. दरभंगा - दरभंगा जंक्शन. गया- गया जंक्शन, पहाड़पुर. जमुई - जमुई, सिमतल्ला. जहानाबाद-जहानाबाद. कैमुर(भभुआ) - भभुआ रोड, दुरगौती, कुद्रा. कटिहार- बारसोई जंक्शन. खगड़िया-खगड़िया जंक्शन, मानसी. किशनगंज, ठाकुरगंज. मुधुबनी- जयनगर, मधुबनी, संकरी. मुंगेर- जमालपुर जंक्शन. मुजफ्फरपुर-ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु नगर. नालंदा- बिहार शरीफ, राजगीर. पश्चिम चंपारण- नरकटियागंज जंक्शन, सुगौली. पटना- बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा,तरेगना. पूर्वी चंपारण - बापू धाम मोतिहारी. पूर्णिया - बनमंखी. रोहतास,सासाराम. सहरसा - सहरसा. समस्तीपुर- दलसिंह सराय, समस्तीपुर. सारण - सोनपुर जंक्शन. सीतामढ़ी- सीतामढ़ी तथा वैशाली में हाजीपुर जंक्शन शामिल है.

दानापुर रेल मंडल के जिन स्टेशनों को विकसित करने की योजना है उसके लिए राशि ही निर्धारित कर ली गई है. आरा स्टेशन 27.89 करोड़, बिहिया 23.13 करोड़, रघुनाथपुर स्टेशन 20.50 करोड़, डुमरांव स्टेशन 17.13 करोड़, दिलदारनगर 21.16 करोड़, जमुई स्टेशन 23.36 करोड़, जहानाबाद स्टेशन 22.93 करोड़, राजगीर स्टेशन 21.20 करोड़, बिहार शरीफ स्टेशन 18.84 करोड़, फतुहा स्टेशन 32.73 करोड़, बाढ़ स्टेशन 23.38 करोड़, बख्तियारपुर स्टेशन 23.20 करोड़ और तरेगना स्टेशन पर 19.23 करोड़ रुपए से इन स्टेशनों का विकास होगा. 

Find Us on Facebook

Trending News