मगध यूनिवर्सिटी में वीसी-प्रो-वीसी की नियुक्ति, राजभवन ने जारी की अधिसूचना

PATNA : पिछले कई महीने से विवादों में घिरे रहनेवाले मगध यूनिवर्सिटी को आखिरकार अपना वाइस चांसलर मिल गया है। प्रो. शशि प्रताप शाही मगध विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। इस संबंध में आज राजभवन से अधिसूचना जारी किया गया। बता दें कि करोड़ों के विभागीय भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के कारण पूर्व वीसी के जेल जाने के बाद रिक्त पद खाली पड़ा था।
सत्र नियमित करने की होगी बड़ी चुनौती
एमयू में नए कुलपति के सामने सबसे बड़ी चुनौती यहा के शिक्षण सत्र में सुधार करना होगा। विवि के स्नातक सहित स्नातकोत्तर के बैच दो से तीन साल पीछे चल रहे हैं। जिसके कारण कई बार छात्र पटना में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही विवि में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को खत्म करना भी बड़ा काम होगा।