Bihar Crime News : अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

सिवान: सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही जहां फिर अपराधियों ने पुलिस को खुलियाम चैलेंज दिया हैं.अभी अभी सिवान के सराय ओपी क्षेत्र के मखदूम पुर में अपराधियों ने एक आदमी को हाथ में गोली मार घायल कर दिया गया हैं.
जिसका इलाज सिवान सदर में चल रहा हैं.खबर के अनुसार बताया जा रहा हैं कि सराय ओपी के मखदूम पुर मिस्राटोली निवासी बब्लू खान को गोली मारी गई हैं.
गोली मारने की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो सका हैं.सूत्रों के अनुसार गोली मारने वाला बबलू खान के दोस्त ही हैं किसी चीज की लेन देन को लेकर गोली मारी गई हैं फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई हैं.