अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर महिला की गला रेतकर हत्या

नालंदा: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की गला रेतकर नृमम हत्या कर दी.  हत्या के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. 

घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला चण्डी प्रखंड में ही स्वच्छता ग्राही के रूप में कार्य कर रही थी. और वह अपनी बेटी के साथ अकेले चण्डी बाजार में किराये के मकान पर रह रही थी. अपराधियों ने घटना का अंजाम देने के बाद आराम से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

फ़िलहाल घटना की कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किस कारण हुई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी है.