फारबिसगंज में अफवाह की आग, बच्चा चोरी के आरोप में 2 लोगों की पिटाई, पुलिस कर्मी को भी बंधक बनाया

ARARIA: बिहार में अफवाह की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला फारबिसगंज के सिमराहा का है जहां बच्चा चोरी के आरोप में पहले दो लोगों की जमकर पिटाई की गई और बचाने आए पुलिस कर्मियों को भी बंधक बना लिया।

बताया जा रहा है कि फारबिसगंज के हलहलिया में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरु कर दी।

घटनास्थल पर पहुंचे एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि गांववालों ने दो पुलिसकर्मियों को बंधक भी बना लिया है। सिमराहा थानाक्षेत्र के जागीर हलहलिया गांव का मामला है।