बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अररिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

अररिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

ARARIA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग की तमाम चौकसी के बावजूद तस्कर शराब की खेप ला रहे हैं। वहीँ मादक पदार्थों की तस्करी में भी इजाफा हो रहा है। 


इसी कड़ी में भारत-नेपाल बॉर्डर पर जोगबनी थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी रोड में पुलिस ने छापेमारी कर 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी मादक पदार्थ के तस्करी से जुड़े बताए जा रहे हैं। 

जिले के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर पुलिस की नजर है और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा की तस्करों पर कार्रवाई भी हो रही है। 

एसपी ने बताया कि फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसमें जोगबनी थाना क्षेत्र के ठाकुरबारी रोड में तीन युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि नेपाल बॉर्डर पर ब्राउन शुगर समेत मादक पदार्थों की तस्करी लगातार होती रहती है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट  

Suggested News