ARWAL : अरवल पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा एक देशी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.01.2023 के रात्रि 08.00 बजे से मद्य निषेध विभाग अरवल के अवर निरीक्षक मो० इरशाद अंसारी द्वारा अपने दल बल के साथ फखरपुर सूर्य मंदिर के पूरब तीन मुहानी के पास पक्की सड़क पर शराब जांच अभियान चलाया जा रहा था।
जांच के क्रम में समय करीब 11.30 बजे एक मोटरसाईकिल रजि० नं०-BR 01FP 1656 जिस पर सवार दो व्यक्ति अरवल से फखरपुर होते हुए खिड़ीमोड़ की ओर जा रहे थे। उक्त मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्तियों को जब शराब जांच हेतु रोका गया तो पुलिस की वर्दी देख दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। तभी दल बल द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया एवं भागने का कारण पूछा गया। लेकिन दोनों व्यक्तियों द्वारा भागने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
उक्त दोनों व्यक्तियों का जब विधिवत तलाशी लिया गया तब आगे बैठे व्यक्ति मुकेश कुमार, पिता -जगाली यादव, ग्राम-तारणपुर, थाना-खिड़ीमोड़, जिला-पटना के कमर के पास एक देशी कट्टटा रखा हुआ पाया गया। वहीं दूसरे व्यक्ति अभिषेक कुमार, पिता -अखिलेश यादव, ग्राम तारणपुर, थाना-खिड़ीमोड़, जिला-पटना को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी सूचना तत्काल अरवल थाना को दिया गया।
अरवल थाना के पदाधिकारी पु०अ०नि० उमेश कुमार एवं पु०अ०नि० शशिकांत झा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को विधिवत तलाशी लेकर एक देशी कट्टटा एवं दो एन्ड्रॉयड मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में अरवल थाना काण्ड संख्या-05/24, दिनांक 07.01.2024, धारा-25 (1-बी)ए आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। प्रेस कॉम्फ्रेन्स में एसडीपीओ राजीव रंजन एवं सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार भी मौजूद थे।
अरवल से कुंदन की रिपोर्ट