बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल पुलिस ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त, मौके से फरार हुए चालक

अरवल पुलिस ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त, मौके से फरार हुए चालक

ARWAL : पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद जिले में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अरवल पुलिस की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिले के परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। 

इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त  सूचना मिली थी कि अमरा सोन नदी से तीन ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड करके आ रहे हैं। तत्पश्चात पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा करते हुए पिपरा बंगला के समीप तीनों ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाया गया। साथ ही इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई। जहां खनन विभाग के अधिकारी पहुंचकर तीनों ट्रैक्टर के विरुद्ध खनन अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। 

हालांकि रात्रि का समय होने के कारण चालक फरार होने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से बालू की खनन नहीं करने दिया जाएगा। जो भी खनन अधिनियम का उल्लंघन करेंगे। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। 

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Editor's Picks