अंबुबाची मेला में शामिल हुए अशोक चौधरी, जदयू नेता छोटू सिंह ने देवी कामख्या से सीएम नीतीश के सपनों के साकार होने की कामना की

पटना. बिहार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने जद यू प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, रंजीत कुमार झा एवं राहुल प्रियदर्शी के साथ असम के कामख्या में साल में एक बार लगने वाले अंबुबाची मेला के दौरान माँ कामाख्या के दरबार में पूजा-अर्चना किया। उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान माँ कामाख्या के दरबार में जनन शक्ति और राजोधर्म का उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान अशोक चौधरी ने मां कामाख्या से बिहार में सुख शांति बने रहने की प्रार्थना की.
अंबुबाची मेला में देवी कामख्या का दर्शन पूजन करने के बाद जद यू महासचिव छोटू सिंह ने देवी शक्ति से बिहार की खुशहाली, तरक्की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और मां से बिहार के प्रगति के पथ पर खुशहाल रहने की प्रार्थना किया. उन्होंने कहा कि डॉ अशोक चौधरी देवी कामख्या के भक्त रहे हैं. इस बार भी प्रसिद्ध अंबुबाजी मेला में वे शामिल हुए और बिहार की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य तथा देश को नई दिशा मिले इसके लिए देवी से प्रार्थना की गई.
जदयू नेता रंजीत झा ने कहा कि हम लोगों ने यहां पूजा कर बिहार के बेहतर भविष्य की कामना की जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सफल हो. सीएम के मार्गदर्शन में देश को नई दिशा मिले इसके लिए हमलोगों ने देवी कामख्या से आशीष लिया. जदयू और बिहार को सशक्त करने के लिए नीतीश कुमार का सबल नेतृत्व नई दिशा में देगा.
गौरतलब है कि कामख्या में अंबुबाची मेला के दौरान बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस दौरान कामख्या में भव्य मेला लगता है और विविध प्रकार के वैदिक विधि विधान होते हैं. देश में यह अपनी किस्म का एक मात्र मेला होता है जिसमें जनन शक्ति और राजोधर्म का उत्सव होता है.