वॉलीबुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता के श्राद्धकर्म में पहुंचे अश्विनी चौबे,चिराग पासवान ने दी श्रद्धांजलि, कहा- पिता के जाने बाद कंधे पर आती हैं जिम्मेदारी

वॉलीबुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का श्राद्धकर्म में पहुंचे अश्विनी चौबे व चिराग, तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
गोपालगंज- बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता के श्राद्धकर्म में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और लोजपा रामविलास सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान जिले के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता दिवंगत पंडित बनारस तिवारी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ ही पंकज त्रिपाठी से मिल उन्हे सांत्वना देते हुए कहा की इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है.
दरअसल पिछले 21अगस्त को बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का देहांत हो गया था. पिता के निधन की खबर सुन पंकज त्रिपाठी मुंबई से घर पहुंचे और अपने पिता की अंतिम विदाई दी जिसके बाद शुक्रवार को उनका श्राद्ध बेलसंड में हुआ. इस दौरान पंकज के पिता के श्राद्ध कर्म में दूर दूर से लोगो का पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. वही भाजपा के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और लोजपा रामविलास के सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान भी श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा की उनके भावनाओं को मैं समझ सकता हूं जैसे पूरे घर परिवार की तमाम जिम्मेदारियां उनकी भावनाओं को मैं समझ सकता हूं बेटा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जब पिता जाते हैं तो सही मायने में जिम्मेवारी आती है. पिता जब तक रहते हैं तब तक है कि पिता को जाने के बाद कैसे पूरे घर परिवार की बीमारी है.
पासवान ने रकहा कि उनकी भावनाओं को मैं समझ सकता हूं, बेटा कितना ही बड़ा क्यों न हो जाए, जब पिता जाते हैं तो सही मायने में जिम्मेदारी कंधों पर आ जाती है, पिता जब तक होते हैं तब तक लड़कपन होता है और इस बात को मैंने भी अनुभव किया है, जब तक मेरे पिता थे और उनके जाने के बाद कैसे पूरे घर परिवार की तमाम जिम्मदारिया आपके ऊपर आती है, ऐसे में इस परिवार के साथ मैं खड़े होने आया हूं, मां से मुलाकात करने आया उनका आशीर्वाद लिया, उनको विश्वास है की उनका बेटा यहां मौजूद है, एक परिवार के सदस्य होने के तौर पर सम्मिलित होने आया हूं.