बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RJD के परिवर्तन पत्र पर प्रहार, JDU महासचिव का तेजस्वी पर तंज- एक करोड़ नौकरी देंगे तो कितनी जमीन लेंगे ?

RJD के परिवर्तन पत्र पर प्रहार, JDU महासचिव का तेजस्वी पर तंज- एक करोड़ नौकरी देंगे तो कितनी जमीन लेंगे ?

PATNA: राजद ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, इसके बाद एक बार फिर से लालू परिवार के जमीन घोटाले का मामला उठ गया है. तेजस्वी यादव ने एक करोड़ नौकरी देने की बात कही. तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र के बाद जेडीयू ने नौकरी के बदले जमीन लेने का मुद्दा उठाकर लालू परिवार को घेरा. जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि राजद का यह घोषणा पत्र बिहार के लोगों के लिए झांसा देने वाला है. जब भी इन लोगों को काम करने का मौका मिला तो सिर्फ माल बनाया. राजद ने घोषणा पत्र का नाम बदल कर परिवर्तन पत्र कर दिया है, इससे इन लोगों की मंशा में कोई परिवर्तन होने वाला नहीं. इनकी मंशा सिर्फ कमाना है. तेजस्वी पर तंज कसते हुए जेडीयू महासचिव ने कहा कि इन्होंने एक करोड़ नौकरी देने की बात करी है तो बदले में कितनी जमीन लेंगे ? 

जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने राजद के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि राजद ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'परिवर्तन पत्र' देकर बिहार वासियों की आंख में धूल झोकने की कोशिश की है. राजद 'कानून के राज' को परिवर्तित कर फिर से 'जंगल राज' कायम करना चाहता है। ऐसा राज स्थापित करना चाहता है, जहां भ्रष्टाचार और लूट-खसोट कर अपनी तिजोरी भरी जा सके. जेडीयू महासचिव ने कहा कि राजद को अपने घोषणा पत्र का नाम 'झूठ पत्र' रखना चाहिए था, क्योंकि यह 'झूठ का पुलिंदा' है। घोषणा पत्र में सिर्फ सपने दिखाये गये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में शून्य पर आउट होने वाले राजद के लिए यह घोषणा पत्र जारी करना हास्यास्पद है। चुनाव में घोषणा पत्र जारी करना कुछ फिसड्डी दलों के लिए औपचारिकता होती है। ऐसे दलों को घोषणा पत्र के बगल में 'औपचारिकता पत्र' भी लिख देना चाहिए, ताकि आम जनता भ्रमित न हो। 


Suggested News