बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसपी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगने का प्रयास, डीएम से भी की पैसे की मांग

एसपी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगने का प्रयास, डीएम से भी की पैसे की मांग

SHEOHAR : साइबर माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब जिले के पुलिस कप्तान के नाम पर पैसे वसूली के लिए फर्जी वाट्सएप बना रहे हैं।कुछ इसी तरह मामला शिवहर में देखने को मिला है।जहां शिवहर एसपी अनंत कुमार राय के नाम तथा उनकी तस्वीर लगा कर व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगने का प्रयास का मामला सामने आया है. फर्जी व्हाट्सएप पर अकाउंट से चैटिंग के माध्यम से एसपी अनंत कुमार राय के नाम पर लोगों से पैसे की भी मांग की गई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। 

मामले को लेकर एसपी के गोपनीय शाखा के प्रवाचक के पद पर तैनात अंजलेश कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मोबाइल नंबर 95421534 के धारक को आरोपित किया गया है और इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 419 420 66 व 66 डी इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस के लिए अभियान शुरू कर दिया है 

गलत तरीके से बनाया गया है डीपी

एसपी ने बताया है कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में छापामारी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मेरी फोटो लगाकर शिवहर जिला के डीएम जिला के पूर्व डीएम उत्तराखंड के डीएम शेखपुरा के डीएम समेत कई जिलों के डीएम और आम जनता को मैसेज भेज कर ठगने का प्रयास किया गया है


Suggested News