पटना में इस दिन होगा बिहार के सबसे बड़े मॉडल हंट शो का ऑडिशन, प्री-ऑडिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रतिभागी

पटना में इस दिन होगा बिहार के सबसे बड़े मॉडल हंट शो का ऑडिशन, प्री-ऑडिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रतिभागी

PATNA: अगर आप मॉडल बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल, बिहार के सबसे बड़े मॉडल हंट शो का ऑडिशन होने जा रहा है। शो का ऑडिशन पटना में 3 सितम्बर को होगा। इस शो का आयोजन साल 2010 से देव एंड दिवा के ओर से किया जा रहा है। 

बता दें कि, 2010 से लेकर 2019 यानी 10 वर्ष में "देव एंड दिवा" के माध्यम से कई उभरते हुए मॉडल को एक बड़ा मंच प्राप्त हुआ है। जिसके माध्यम से आज कई लड़के-लड़कियां मॉडलिंग एवं एक्टिंग मे अपना करियर बना चुके है। विगत 10 सालों में देव एंड दिवा की खासियत रही है कि इसको जज करने बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार आते रहते है।

वहीं इस वर्ष भी इसके फाइनल मे बॉलीवुड स्टार आफताब शिवदासानी, गुलशन ग्रोवर और अक्षरा सिंह मौजूद रहेंगे। अल्बेला इवेंट द्वारा आयोजित देव एंड दिवा के निर्देशक मनमीत सिंह अल्बेला ने बताया कि ऑडिसन के पश्चात चयनित को इंडस्ट्री के टॉप कॉरियोग्राफर द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी और कार्यक्रम के विजेता को 50-50 हजार कैश प्राइज दिया जायेगा।

 "देव एंड दिवा" मॉडल हंट शो का प्री-ऑडिशन भी कॉलेज और संस्था में किया जा रहा है। 11 अगस्त को एमजीएम कॉलेज नौबतपुर और 12 अगस्त को गंगा मेमोरियल हरनौत में इसका प्री-ऑडिशन किया गया है। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। 

Find Us on Facebook

Trending News