ऑटो चालक ने 20 रुपए के लिए सवारी पर हथौड़े से किया हमला, गंभीर रुप से हुआ जख्मी

 ऑटो चालक ने 20 रुपए के लिए सवारी पर हथौड़े से किया हमला, गंभीर रुप से हुआ जख्मी

GOPALGANJ: गोपालगंज के अंबेडकर चौक के समीप 20 के लिए एक ऑटो चालक ने हथौड़े से एक सवारी का सिर फोड़ दिया। इस घटना में सवारी खून से लथपथ हो गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

दरअसल, जख्मी युवक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाने के भवानी छापर बाजार के पारस महतो का पुत्र अमन कुमार महतो है। अमन ने बताया कि वह अपने भाई के ससुराल बरौली थाने के फतेहपुर गांव मे रहता था। वहीं से करीब दो महीने पूर्व बरौली थाने की पुलिस ने उसे 17 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। 

वहीं शनिवार को बेल मिलने के बाद उसकी मां थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में स्थित चनावे मंडल कारा पर उसे लेने के लिए पहुंची हुई थी। जेल से निकलने के बाद अमन अपनी मां के साथ एक ऑटो पर सवार होकर गोपालगंज शहर में पहुंचा। जहां ऑटो चालक ने दोनों का किराया 60 रुपए मंगा। युवक ने बताया कि उसके पास 40 रुपए ही थे तो वह ऑटो चालक को 40 रुपए दे रहा था। लेकिन ऑटो चालक 60 की मांग कर रहा था। 

बता दें कि, 20 रुपए के लिए ऑटो चालक और अमन के बीच कहां सुनी हो रही थी। इस बीच ऑटो चालक का एक परिचित मौके पर पहुंच गया और दोनों मिलकर झगड़ा करने लगे। इसके बाद ऑटो चालक में युवक के ऊपर हथौड़े से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Find Us on Facebook

Trending News