छपरा में चाय पीने जा रहे होमगार्ड के जवान को ऑटो ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत, होमगार्ड संघ ने जताया रोष

छपरा. सारण जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान छपरा शहर के गुदड़ी मौहल्ला निवासी रामाशंकर यादव पिता धर्मनाथ राय उम्र 53 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक जवान छपरा शहर स्थित डीआईजी आवास पर डियूटी पर प्रतिनियुक्त है।
ड्यूटी के दौरान जवान चाय पीने के लिए डीआईजी आवास से बाहर निकलकर रोड़ पार कर रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित आॅटो जवान को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। ऑटो की टक्कर लगने से होमगार्ड जवान गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया जिसे आस पास मौजूद लोगों ने आनन फानन छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
घटना कि सुचना मिलने पर होमगार्ड के जवान परिजन एवं बिहार गृह रक्षक वाहिनी स्वयं सेवक संघ छपरा के पदाधिकारी की अस्पताल पहुंचे। बिहार गृह रक्षक वाहिनी स्वयं सेवक संघ छपरा के सचिव दीपक सिंह ने बताया कि छपरा शहर में नाबालिक बैखौफ रूप से आॅटो एवं टोटो को चला रहे हैं जिससे शहर में आएं दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा कारवाई नहीं करने से नाबालिक चालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चलाए जा रहे हैं जिससे असमय लोग काल का शिकार हो रहे हैं।
आज अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। होमगार्ड संघ प्रशासन से दोषी वाहन चालक को शिघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग करता है।