विधान परिषद में फिर सभापति की जिम्मेदारी संभालेंगे अवधेश नारायण सिंह, राज भवन से अधिसूचना जारी

बिहार विधान परिषद में रिक्त पड़े सभापति की सीट पर फिर अवेधेश नारायण सिंह की नियुक्ति हो गई है। इस संबंध में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के द्वारा बिहार विधान परिषद के सभापति के दायित्व के निर्वहन के लिए कार्यकारी सभापति के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया। यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा। सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद चुने जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था। इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें सभापति चुने जाने की बधाई भी दी।
श्री सिंह का पहला कार्यकाल 08 अगस्त, 2012 से 08 मई 2017 तक तथा दूसरा कार्यकाल 16 जून 2020, से 25 अगस्त, 2022 तक रहा। वे 2008 में बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री बनाए गए थे।