योगी आदियानाथ की तरह सांसद बनना चाहते है अयोध्यावासी योगी अखिलेश्वर दास, शिवहर से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

SHEOHAR : अभी लोकसभा चुनाव में दो साल का समय बाकी है। लेकिन संभावित उम्मीदवार ने क्षेत्र भ्रमण शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज बाकायदा शिवहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ढाका निवासी योगी अखिलेश्वर दास ने आगामी लोकसभा चुनाव शिवहर से लड़ने की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि वह टिकट लेकर ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपना आदर्श वर्तमान में योगी आदित्यनाथ को मानते हैं। उन्होंने कहा कि शिवहर लोकसभा का विकास नहीं हो पा रहा है। 

इसलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। योगी अखिलेश्वर दास वर्तमान में अयोध्या में रहते हैं। इससे पूर्व योगी अखिलेश्वर दास ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया है।

Nsmch

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Editor's Picks