बीएड के छात्रों ने मगध विवि के प्रशासनिक भवन में किया प्रदर्शन, 30 अगस्त से पहले की परीक्षा लेने की मांग

GAYA : मगध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विभिन्न कालेज के छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे। छात्रों ने बताया की बीएड सेशन 2021 -23 की परीक्षा लेने की मांग को लेकर विवि पहुंचे है। लगभग पचास की संख्या में पहुंचे छात्रों ने कहा की हमलोग दो दो लाख रुपए खर्च  कर बीएड का कोर्स कर रहे है। लेकिन विश्वविद्यालय की रवैए के कारण हमलोग का भविष्य अधर में लटक रहा है। 


छात्रों ने कहा की अगर विश्वविद्यालय द्वारा हमलोग की परीक्षा 30 अगस्त तक नही ली गई तो हमलोग धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। छात्रों ने कहा की अब टीचर बनना बहुत ही मुस्किल हो गया है। इसके लिए सबसे पहले बीएड एसटीईटी और अब बीपीएससी के तहत ली जाने वाली टी आर ई परीक्षा भी पास करनी पड़ेगी। 

Nsmch

डॉ अंबेडकर कालेज के छात्र ने बताया की जिस तरह से इस बार शिक्षको के लिए लगभग डेढ़ लाख वेकेंसी आ रही है। ये छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। अगर विश्वविद्यालय इस बार 30 अगस्त से पहले एग्जाम नही लिया तो हमलोग उग्र प्रदर्शन भी करेंगे। 

छात्रों ने अपने अपने हाथो में तख्ती लेकर अपनी मांग को शालीनतापूर्वक अधिकारीयों के सामने रखा है। इसके अलावा कुलपति को एक ज्ञापन भी देने की बात कही। इस मौके पर अलग अलग कालेजों के लगभग पचास छात्र प्रदर्शन में शामिल रहे।

बोधगया से संतोष की रिपोर्ट