बिहार का काशी कहे जाने वाले बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर श्रावणी मेला के लिए हो रहा तैयार, श्रध्दालुओं को दी जाएगी बेहतर सुविधा
MOTIHARI: बिहार के काशी कहे जाने वाले मोतिहारी के अरेराज में स्थित प्रशिद्ध मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुबिधा,विधिव्यस्था सहित सुविधा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अरेराज एसडीओ, मंदिर महंत, प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर पंचायत मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित जनप्रतिनिधि और गण्यमान रहे उपस्थित। प्रशासनिक और मंदिर प्रबंधन की बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई निर्णय लिए गए। वही मंदिर फुलवारी के पास दुकान निर्माण, अवैध पार्किंग वसूली को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन आमने सामने रहे। गौरतलब हो कि सावन मास में सोमवार,शुक्रवार ,त्रयोदशी पर दो लाख से अधिक कांवरिया पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक कर मंगलकामना करते है।
अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आगामी श्रावणी मेला तैयारी,विधिव्यस्था व और बेहतर सुबिधा को लेकर सुझाव लेने की बैठक एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में की गई। एसडीओ द्वारा श्रावणी मेला के पूर्व मंदिर के निकास और प्रवेश द्वार से पंडा को हटाकर बगल में शिफ्ट करने और पूर्व के मंदिर की विकास व अभी के विकास में अंतर प्रोजेक्टर डिस्प्ले पर दिखाया गया। वहीं आमलोगों से श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुबिधा उपलब्ध कराने को सुझाव लिया गया।
बता दें कि, तिलावे के तट पर मंदिर फुलवारी के पास हो रहे दुकान निर्माण पर एसडीओ द्वारा तत्काल रोक लगाते हुए डीएम से मार्गदर्शन मांगने की बात कही गयी। वहीं सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर मंदिर प्रबंधन व प्रशासन आमने सामने दिखे। एसडीओ द्वारा अतिक्रमण व नया निर्माण रोकने को लेकर सीओ,थाना अध्यक्ष व नप ईओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया। नप प्रशासन को 24 घंटे में सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को माइकिंग कर हटाने व नो इंट्री नियम का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। वार्ड पार्षद श्रवण कुमार दास द्वारा पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध पार्किंग वसूली सहित मुद्दा को उठाया गया।
वहीं मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने बताया कि श्रावणी मेला के पूर्व भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। मंदिर परिसर में आधुनिक सुविधा से लैस शेड रहेगा। जहां धूप, बरसात गर्मी से बंचित रहकर भक्त दर्शन पूजन के साथ साथ अष्टयाम लखरवा सहित यग्योपवित्र कर सकते है। श्रावणी मेला के पूर्व भव्य पशुराम मंदिर तैयार कर श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा
मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पाण्डेय उर्फ रनटू पाण्डेय ने बताया कि नगर पंचायत श्रवण मास में दर्शन पूजन के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लिए कदम कदम पर तैयार रहेगा। मंदिर प्रबंधन के चौमुखी विकास की प्रशंसा की गई। मौके पर पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान, बीडीओ अमित कुमार पांडेय, सीओ पवन कुमार झा,सर्किल इंस्पेक्टर,ओपी थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,गोविन्दगंज सरिता कुमारी, उप मुख्य पार्षद अहमद अली आजाद, रामनरायन प्रशाद, मुखिया झुना सिंह सहित गण्यमान उपस्थित थे।