श्रावण में भक्तों के जेब पर भारी पड़ेगा बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन, मंदिर प्रबंधन ने जारी किया नया रेट

DESK: अगले कुछ ही दिनों में सावन के पावन महीने शुरू हो जाएंगे। इस बार दो मास होने के कारण सावन पूरे दो महीनों का होगा। सावन में इस बार आठ सोमवार होगा। वहीं सावन के महीने में शिव मंदिर में शिव भक्तों की तदार लगी रहती है। जिसे लेकर सभी शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें कि, वाराणसी को बाबा की नगरी भी कहा जाता है। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है। लाखों भक्त हर रोज देश विदेश से बाबा का दर्शन करने आते हैं। वहीं सावन के महीने में यहां एक साथ सैकड़ों भक्त इक्क्ठा होते हैं। वहीं अब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने सावन महीने में दर्शन और आरती के लिए नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अंतर्गत अब सुगम दर्शन के लिए 300 की जगह 500 रुपए देने होंगे। जबकि मंगला आरती के लिए 500 की जगह 1000 हजार रुपए देने होंगे।
बता दें कि, मंदिर के CEO सुनील कुमार वर्मा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, सावन महीने के आठों सोमवार को दर्शन और आरती के लिए भक्तों को रेट और ज्यादा देना होगा। इस दिन सुगम दर्शन करने के लिए 750 और मंगला आरती के लिए 2000 रुपए देने पड़ेंगे। यह रेट 4 जुलाई से लागू होगा और 31 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मध्याह्न आरती भोग, सप्तर्षि आरती, रात्रि श्रृंगार आरती के लिए 500 रुपए देने होंगे। यह रेट सावन को छोड़कर अन्य दिनों में 300 रुपए है। वहीं, 1 शास्त्री से रुद्राभिषेक करवाने के लिए 700 रुपए और 5 शास्त्रियों से रुद्राभिषेक के लिए 2100 रुपए देने होंगे। वहीं, संन्यासी भोग के लिए सोमवार के दिन 7500 रुपए देने होंगे। जबकि अन्य दिनों 4500 रुपए देने पड़ेंगे।
वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बताया कि 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा। दूसरे सोमवार पर 17 जुलाई को गौरी-शंकर श्रृंगार, तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा श्रृंगार, चौथे पर भागीरथी श्रृंगार और मासिक पूर्णिमा श्रृंगार होगा। 5वें सोमवार को तपस्यारत पार्वती श्रृंगार, छठवें सोमवार को शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार, 7वें सोमवार को अर्धनारीश्वर श्रृंगार, 8वें सोमवार (28 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार और 31 अगस्त को वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा। न्यास ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ का धाम शिव भक्तों और कांवड़ियों के लिए तैयार है। पहले दिन 6 से 7 लाख तक श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। वहीं, पूरे सावन भर में यह संख्या 1 करोड़ को पार सकती है। जून की चिलचिलाती गर्मी में ही हर रोज 1 से 1.50 लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
सुनील वर्मा ने बताया कि इस मंगलवार (27 जून) को वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा सावन की तैयारियों और रूटों को लेकर एक बैठक करेंगे। इस बैठक में तय होगा कि मंदिर में एंट्री और एग्जिट का रास्ता क्या होगा? किस-किस रास्ते से भक्त आ-जा सकते हैं? उन्होंने कहा कि सावन में आ रहे श्रद्धालुओं को बिना ज्यादा इंतजार के दर्शन कराए जाएंगे। कई सुविधाएं और मंदिर में प्रवेश के लिए इंट्री-एग्जिट में काफी सहूलियत होगी। बताते चलें कि, पिछले साल 2022 में सावन के समय एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। जबकि सावन के सोमवार को करीब 6 से 6.50 लाख श्रद्धालु आए थे। वहीं इस बार सावन में करीब सवा करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। सावन के सोमवार को 7 से 7.50 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं।