बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाहुबली अनंत सिंह को लगा कोर्ट से बड़ा झटका, मोकामा के पूर्व विधायक को एक और मामले में हुई 10 साल की सजा

बाहुबली अनंत सिंह को लगा कोर्ट से बड़ा झटका, मोकामा के पूर्व विधायक को एक और मामले में हुई 10 साल की सजा

पटना. मोकामा से पांच बार विधायक रहे राजद के अनंत सिंह को गुरुवार को एक मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई. वर्ष 2015 में अनंत सिंह के पटना आवास से मैगजीन और बूलेटप्रूफ जैकेट आदि की बरामदगी हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें पिछले सप्ताह ही दोषी करार दिया था. सजा का ऐलान 21 जुलाई को होना था जिसके तहत उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई है. एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने अनंत को 10 साल की सजा सुनाई. 

यह मामला वर्ष 2015 का है. तब बाढ़ में पुटुस यादव नाम के एक युवक की हत्या मामले में अनंत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. तत्कालीन पटना एसएसपी विकास वैभव के नेतृत्व में पटना स्थित अनंत सिंह के सरकारी आवास की घंटों तलाशी ली गई थी. उस दौरान अनंत के आवास से इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई अन्य सामग्री मिली थी. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने अब उन्हें दोषी करार दिया है और अब 10 साल सजा की सजा सुनाई गई है. 

इसके पहले अनंत सिंह को एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने के मामले में पहले ही 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. साल 2019 में अनंत के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी और एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद किया था. इस मामले में विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने 21 जून 2022 को अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी चली गई. 

विधायक अनंत सिंह अगस्त 2019 से ही जेल में बंद हैं. अब उन्हें दो अलग लग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई गई अहि. इससे मोकामा के पूर्व विधायक की परेशानी और बढ गई है. अनंत सिंह अपने समर्थकों के बीच छोटे सरकार के नाम से लोकप्रिय हैं. उन पर इन दोनों मामलों के आलावा भी कई अन्य मामले दर्ज हैं. इन मामलों की सुनवाई भी एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है. 


Suggested News