बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन, ‘हुक्मरान समाज’ बने बहुजन समाज, मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का किया आह्वान

बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन, ‘हुक्

औरंगाबाद : बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेधानकर ने बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश की भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों, दलितों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। आए दिन दलितों की हत्याएं हो रही है, गरीबों को सताया जा रहा है, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार और केंद्र सरकार इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती. इसलिए आप सभी को यह फ़ैसला लेना होगा कि बहन कुमारी मायावती को हमलोग किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री बनाए तभी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का संविधान बचेगा और हमारे समाज को न्याय मिलेगा.

बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा की कांशीराम ने "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी" का नारा दिया था. भारत में मंडल आयोग तो लागू हुआ लेकिन 52% पिछडे अति पिछड़ों को मात्र 27% ही आरक्षण प्राप्त हुआ. पिछड़े समाज में जन्में ज्योतिया राय फूले, छत्रपति शाहूजी महाराज, पेरियार रामास्वामी नायकर इत्यादि महापुरुषों के आदर्श पर चलकर उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती ने अपने शासनकाल में दलितों, पिछड़ों - अतिपिछड़ों को शत-प्रतिशत राजनीतिक हिस्सेदारी देने का सफल प्रयास किया। लेकिन सम्पूर्ण भारत में दलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज अपने अधिकारों से आज भी वंचित है.उन्होंने कहा की पिछड़े समाज में पैदा हुए कुछ नेताओं को सरकार बनाने और  चलाने का अवसर तो प्राप्त हुआ परन्तु ये नेतागण अपने स्वार्थ सिद्धि में ही लगे रहे. बिहार में अभी तक दलितों, पिछड़े अति पिछड़े समाज को शोषण दमन व उत्पीड़न का शिकार बनाया गया.  शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सुरक्षा संरक्षा इत्यादि प्रदान नहीं किया गया. वर्तमान केन्द्र सरकार जहाँ मनुवादियों की गोद में बैठकर मनुस्मृति के कानूनों को लागू कर रही है, वहीं बिहार में पिछड़े का शासन होने के बावजूद पिछड़े-अतिपिछड़ों एवं दलितों का न केवल राजनैतिक हिस्सेदारी में कमी आई है, बल्कि मनुवादियों के इशारों पर पिछड़े-अतिपिछड़ों एवं दलितों की हत्या- अपहरण, बलात्कार हुई है. अनिल कुमार ने कहा ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जुड़े और इस बार बिहार से ज्यादा से ज्यादा सांसद बनाकर बहन मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का काम करें.

प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि पूरे देश के बहुजन समाज की नजर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी पर है. समय बहुत कम है कि सभी लोग अपने अपने जगह पर पूरी निष्ठा के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लग जाए और इस बेपरवाह सरकार को उखाड़ फेंके. 

Nsmch

बहुजन समाज पार्टी, औरंगाबाद के तत्वाधान में रविवार को नगर भवन, नबीनगर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी लाल जी मेघांकर एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने किया. कार्यक्रम को ई सुनेश कुमार, अरुण कुमार, रंजन पटेल, योगेंद्र कुमार वर्मा, दिनेश राम, कौशल कुमार सिंह, विमल राम, घनश्याम गुप्ता, संजय राम, एकलाख खान, कृष्णा पासवान, हरिनंदन कुशवाहा, सुधीर पांडेय, छबीला राम, ध्रुव कुशवाहा, दिल्केश्वर राम, दशरथ भारती, जितेंद्र राम, सुभाष चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। मौके पर खुर्शीद आलम, मुरली ठाकुर, सुरेश भारती, ओविन्द राम, रामजन्म राम, रामजीवन दास, राजकुमार बौद्ध, बाबूराम, डॉ डोमन दास, महेंद्र गुप्ता, सुदर्शन बौद्ध, प्रवीण कुमार, श्याम किशोर, आनंद कुमार आनंदी, मनोज राम, शिवनंदन, डॉ शिवशंकर, दिनेश राम, लक्ष्मण दास, अनंत कुमार, जुदागीर राम, रवि प्रकाश सिन्हा, नागेश्वर राम, चंद्रमा कुमार, बृजनंदन पासवान, अरविंद कुमार, बीगन मेहता, सूर्यकांत प्रजापति, दिनेश राम इत्यादि मौजूद थे.