बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिश को सम्पूर्णता से लागू करने की मांग को लेकर भाकपा माले का विधानसभा में प्रदर्शन

PATNA. विधानसभा में गुरुवार की बैठक से ठीक पहले आज भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा. भाकपा माले सदस्यों ने बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिशों को संपूर्णता में लागू करने की सरकार से मांग की है. वही भाकपा माले विधायकों का आरोप है कि जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है. 

अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों की झुग्गियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है. भाकपा माले की यह भी मांग है कि गरीबों को दिया गया  पर्चा वापस लिया जाए। वहीं बिहार राज भूमि न्यायाधिकरण को कारगर बनाने की इन लोगों ने मांग की है।

 भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम का कहना है कि सभी गरीब भूमिहीनों को सरकार बासगीत पर्चा के साथ ही शहरी गरीबों के लिए आवास नीति बनाई जाए। न्यायालयों में लंबित भूमि विवाद के मामलों का अविलम्ब निपटारा भी सरकार करे। इतना ही नहीं भाकपा माले विधायकों ने सरकार से यह भी मांग की है कि शहर में गरीबों के लिए भी आवास नीति बनाने का काम किया जाए। साथ ही बिहार भर में बटाईदार  किसानों का हक दिया जाए।