भारत-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर पर बांग्लादेशी नागरिक हुआ गिरफ्तार, भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी किया बरामद

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के रक्सौल में भारत-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर पर इमिग्रेशन विभाग ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अरेस्ट किया है। वह नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी बरामद हुआ है। 

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्रवण बरुवा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी होने के बाद आईबी की टीम, एसएसबी व अन्य सुरक्षा बल थाना पहुंचकर उसका डिटेल लेने व पूछताछ में जुटे हुए हैं। 

Nsmch

यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह बांग्लादेश से भारत कैसे पहुंचा व भारत में किसकी सहायता से आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड बनवाया। शुरूआती पूछताछ में उसके भारतीय नागरिकता को लेकर बोधगया में रहने की जानकारी मिली है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट