मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, बेखौफ लुटेरों ने SBI की शाखा से 20 लाख रुपये लूटे

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर एसबीआई बैंक से 20 लाख रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए भाग निकले। लुटेरों ने पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एसबीआई की चंद्रहट्टी शाखा से दिनदहाड़े 20 लाख रुपये लूट लिए और आराम से चलते बने। बदमाशों ने लूट के बाद दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग भी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरे बाइक से आए थे। वो लोग बैंक में घुसते ही बैंक के गार्ड, अधिकारी व कर्मचारियों को बंधक बना लिया। एक लुटेरे ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारियों को कब्जे में कर रखा था तो दूसरा लुटेरा कैशियर को हथियार का भय दिखाकर अपने बैग में रुपये डलवा रहा था। बीस लाख कैश बैग में डलवाया और फिर सभी लुटेरे वहां से नौ-दो-ग्यारह हो गये।

कोई उनका पीछा न करे, इस उद्देश्य से लुटेरों ने फायरिंग भी की। फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोग सहम गये और चुपचाप खड़े रहने में ही अपनी भलाई समझी। । कहा जा रहा है कि बैंक कर्मचारियों के साथ लुटेरों ने मारपीट भी की। लोगों ने बताया कि राशि लूटने के बाद अपराधी वैशाली की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये हैं। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि शहर की नाकेबंदी कर दी गयी है। जगह-जगह पुलिस को वाहन चेकिंग के लिए भी कहा गया है। जल्द ही लूटकांड में शामिल सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।