बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराबबंदी को लेकर बांका उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 6 कारोबारियों के साथ 25 को किया गिरफ्तार

शराबबंदी को लेकर बांका उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 6 कारोबारियों के साथ 25 को किया गिरफ्तार

BANKA : बांका उत्पाद विभाग की टीम ने 19 जनवरी को नोडल छापामारी के क्रम में देर रात तक विशेष अभियान चलाकर 6 शराब विक्रेताओं एवं शराब सेवन के मामले में 4 रिपीट ऑफेंडर एवं 15 शराबियों कुल 25 लोगों को विभिन्न ठिकानों से गिरफ्तार किया है। साथ ही करीब 20 लीटर शराब जब्त किया है। गिरफ्तार शराब विक्रेताओं में बांका थाना अंतर्गत लीला वरणगांव से विश्व मोहन मुर्मू को 5 लीटर चुलाई शराब के साथ, बंधुआ कुरावा थाना अंतर्गत कौवापरम से फूलबनी मरांडी को 1 लीटर शराब के साथ, बौसी थाना अंतर्गत डुपाडीह गांव से चांद लाल सोरेन को 1 लीटर शराब के साथ, बांका थाना अंतर्गत लीलावरण गांव से कैलाश मुर्मू, को 5 लीटर चुलाई शराब के साथ, महेरपुर गांव थाना बांका से संजय यादव को 3 लीटर चुलाई शराब के साथ और अभिमन्यु कुमार थाना धोरैया को धोरैया के फत्तू चक चेक पोस्ट से  3.6 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।


इसके अलावा उत्पाद टीम ने चार वैसे शराबियों को जो पूर्व में शराब सेवन में दंडित हुए थे को दोबारा ब्रेथ टेस्ट कर गिरफ्तार किया है। इनमें समरेश कुमार पिता बबलू यादव ग्राम ककवारा थाना बांका को कटेली मोड़, बांका से गिरफ्तार किया गया यह पूर्व में दिनांक 22.7 22 को गिरफ्तारी के बाद जुर्माना पर मुक्त हुए थे। वहीँ धोरैया फत्तू चक पोस्ट से परशुराम शाह पिता लाल बिहारी शाह ग्राम मक्ससपुर थाना जगदीशपुर जिला भागलपुर को भी दोबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह पूर्व में दिनांक 23.7 .22 को गिरफ्तार किए गए थे। 

जबकि पप्पू साह पिता बच्चों साह ग्राम मकसपुर थाना जगदीशपुर जिला भागलपुर को भी इसी पोस्ट से गिरफ्तार किया गया, ये पूर्व में 23.7.22 को धनकुंड थाना द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। पवन राम पिता स्वर्गीय शंभू राम ग्राम रामनगर थाना कटिहार जिला कटिहार को शराब सेवन में भलजोर चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया है। ये पूर्व में कटिहार जिला में शराब सेवन करते हुए 28.11.22 को गिरफ्तार किए गए थे। 

इन सभी चार रिपीट ऑफेंडर रो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत के लिए अग्रसारित किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व है श्री मनीष कुमार सक्सेना, श्री गौरी शंकर एवं सुश्री विष्णु प्रिया अवर निरीक्षकों  तथा  सहायक अवर निरीक्षक में मधुसूदन यादव, सुधीर कुमार, एवं संजय पांडे ने अलग-अलग ठिकानों पर  छापामारी किया।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News