बांका पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान, एक बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

BANKA: बिहार में अवैध बालू खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस लगातार इन बालू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के सादपुर गांव के समीप पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। जिस दौरान पुलिस ने बालु लदी एक ट्रैक्टर के जब्त किया है। हालांकि मौके से पुलिस वाहन को देख बालु तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि सादपुर गांव के समीप अवैध बालु लदी ट्रैक्टरो की आवाजाही हो रही है। सुचना मिलते ही सादपुर गांव के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान बालु लदी एक ट्रैक्टर वाहन के चालक पुलिस वाहन को देख फरार हो गया। मौके से बालु लदी ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि जब्त वाहन का मालिक व चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।