BANKA : बांका जिला के चांदन थाना अंतर्गत बुधवार को चांदन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बेंगा पुल के पास गुप्त सूचना छापेमारी अभियान चलाकर एक होंडा कार से 473 बोतल कुल 177 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर खगड़िया जिले के धीरज कुमार है।
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सीमा की ओर से एक होंडा कार तेज रफ्तार में आ रही थी। इसके बाद चांदन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर उक्त जगह से होंडा कार को पकड़ कर तलाशी ली तो कार के अंदर से 473 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
इस दौरान मौके से शराब तस्कर धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि शराब की बड़ी खेप खगड़िया जिले में डिलीवरी होने वाली थी। इस दौरान पुलिस ने इसे पकड़ लिया।
चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा कर की तलाशी लेने के दौरान 473 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट