BANKA : जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर अवैध बालू तस्करों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत आनंदपुर थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार आदि पुलिस बल द्वारा रात्रि गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान बुधवार देर रात को बडुआ नदी बालू घाट अवैध बालू चोरी कर भाग रहे गोरिअम्बा गांव के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर और एक मिनी हाईवा को जप्त करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस को देख दोनों वाहन के चालक सह बालू कारोबारी अंधेरा का फ़ायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
इस संबंध में आनंदपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदा दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया है। जिस पर खनन विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी अभियान में ए एस आई उमेश पासवान और पुलिस बल मौजूद थे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आनंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारी की हौसला इस प्रकार बुलंद है कि रात 9 बजते सैकड़ो की संख्या में अवैद्य ट्रैक्टर सुबह 5:00 तक चलती है। सुदूर क्षेत्र के गांव में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर की आवाज से लोगों की नींद हराम कर दे रही है। जिससे ग्रामीण सड़क का खस्ता हाल हो गया है।
पुलिस को खुली चुनौती देकर अवैध बालू कारोबारी जहां-तहां बालू का ढेर लगाकर जरूरतमंद लोगों से दो हजार तीन हजार रुपए ट्रैक्टर बालू बेचकर चांदी काट रही है। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जिसका खास वजह है कि आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआ नदी घाट स्थित मैटिकुलम ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हो रहे बालू डंपिंग से बालू उठाव कर बाहर भेजे जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों का बालू मिलना दुर्लभ हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा लोकल जरुरत मंद को बालू का चालान नहीं देने के कारण चोरी छुपे अवैध रूप से बालू खरीद कर घर, मकान, सरकारी दफ्तर, प्रधानमंत्री आवास, बनाने के लिए विवश है। जबकि सरकारी योजना पीसीसी सड़क गली नाली,स्कूल बाउंड्रीवाल सहित अन्य तरह के निर्माण योजना में संवेदक व ठेकेदार ने चोरी का अवैध बालू उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट