एसडीएम ने अमरपुर निबंधन कार्यालय परिसर का किया निरीक्षण, भेंडरों में बना रहा अफरा तफरी का माहौल

एसडीएम ने अमरपुर निबंधन कार्यालय परिसर का किया निरीक्षण, भेंडरों में बना रहा अफरा तफरी का माहौल

BANKA : बांका जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने अमरपुर निबंधन कार्यालय परिसर का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कार्यालय परिसर में अवस्थित स्टाम्प भैंडरो की लाइसेंस, रजिस्टर आदी की बारिकी से जांच कर मौजुद सब रजिस्टार खुशबु कुमारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बिना रजिस्टर के मौजूद गंगा पंजियारा को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। 

मौके पर एसडीएम ने बताया की निबंधन कार्यालय परिसर में कुछ भेंण्डरों के द्वारा स्टाम्प की कालाबाजारी करने की सुचना पर कार्यालय परिसर की जांच किया गया है। जांच के दौरान सब रजिस्टार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय -समय पर भेण्डरो की जांच, सभी मोहरिल को बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है। 

निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में भैण्डरो के बीच अफरा तफरी का माहौल देखी गई। इस अवसर पर बांका निबंधन कार्यालय के रजिस्टार बैजनाथ सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।। 

Find Us on Facebook

Trending News