बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तीसरे चरण का रणः कटिहार में दिख रहा मतदाताओं का जोश, समस्तीपुर में मतदान के बीच हो गया बवाल

तीसरे चरण का रणः कटिहार में दिख रहा मतदाताओं का जोश, समस्तीपुर में मतदान के बीच हो गया बवाल

KATIHAR/ SAMASTIPUR: बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान किया जा रहा है। इस चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे। 10,529 मतदान केंद्रों का गठन 6646 मतदान भवनों में किया गया है। इस चरण में 30, 38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता एवं 196 अन्य मतदाता सहित कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पूरे बिहार के साथ-साथ आज कटिहार में भी 23 पंचायतों में चुनाव हो रहा है। 316 बूथ पर 1 लाख 78 हज़ार 450 मतदाता 2324 अलग-अलग पद के लिए प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं। कोढ़ा प्रखंड का यह इलाका उन्नत केला खेती के लिए खास चर्चा में रहा है। वैसे पंचायत स्तर पर जो विकास होना चाहिए था वह नहीं होने पर NH31 से जुड़ा इस इलाके में लोग विकास को ही मुख्य मुद्दा बता रहे हैं। उसी की आस में मतदाता एक बार फिर मतदान करने आए हैं। कोढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संदल पुर से पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं ने विकास को ही मुख्य मुद्दा बताया।

वहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर जिले में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव का वोटिंग जारी है। उजियारपुर प्रखंड व दलसिंह सराय प्रखंड में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान उजियारपुर प्रखंड के बूथ संख्या 244 पर पुलिसकर्मी व पोलिंग एजेंट के बीच बवाल हो गया। जिस कारण मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ। बताया जाता है कि पोलिंग एजेंट के द्वारा मोबाइल लेकर जाना मना है। बावजूद इसके वह मोबाइल लेकर बैठे थे। जांच के दौरान पुलिसकर्मी ने मोबाइल निकालने के लिए बोला उस पर पुलिसकर्मी से उलझ गए और जमकर हंगामा होने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ ही देर में स्थिति को संभाल लिया और दोबारा मतदान शुरू कराया।

Suggested News