बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय : कुख्यात सोनू-मोनू समेत 6 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बेगूसराय :  कुख्यात सोनू-मोनू समेत 6 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

BEGUSARAI : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग जिले का आतंक सोनू-मोनू समेत 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि  बलिया थाना क्षेत्र में एसटीएफ और बलिया थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

BEGUSARAI-6-CRIMINALS-INCLUDING-INFAMOUS-SONU-MONU-ARRESTED-IN-LARGE-QUANTITY-OF-ARMS5.jpg 

बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू-मोनू का पूरा गिरोह बरियारपुर गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इसके बाद एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की टीम ने एएसपी (ऑपरेशन) अमृतेश के नेतृत्व में बरियारपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान कुख्यात सोनू-मोनू अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये। 

BEGUSARAI-6-CRIMINALS-INCLUDING-INFAMOUS-SONU-MONU-ARRESTED-IN-LARGE-QUANTITY-OF-ARMS2.jpg

पकड़े गये  अपराधियों में बलिया थाने के बरियारपुर निवासी विनोद सिंह के कुख्यात पुत्रों सोनू व मोनू के अलावा गुंजन, मुकेश कुमार, ललित कुमार और गुड्डू कुमार शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस-अपराधियों में मुठभेड़ भी हुई। अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलायीं। इसके बाद चारों ओर से नाकेबंदी कर पुलिस ने सोनू-मोनू गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। 

BEGUSARAI-6-CRIMINALS-INCLUDING-INFAMOUS-SONU-MONU-ARRESTED-IN-LARGE-QUANTITY-OF-ARMS1.jpg

आदित्य कुमार ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में कई राज का खुलासा हुआ है। पकड़े गये अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोनू-मोनू पर सात मामले दर्ज हैं। इनमें रंगदारी, गोलीबारी, आर्म्स एक्ट व लूट के मामला शामिल हैं। 

BEGUSARAI-6-CRIMINALS-INCLUDING-INFAMOUS-SONU-MONU-ARRESTED-IN-LARGE-QUANTITY-OF-ARMS5.jpg

एसपी ने कहा कि पुलिस छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। टीम में बलिया एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह, बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसटीएफ के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश एवं विपिन सिंह शामिल थे।

Suggested News