बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हेरोईन के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हेरोईन के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में ड्रग्स का कारोबार करने वाले पांच तस्करों को नशीली हेराईन के साथ गिरफ्तार करने मे पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है। इनके पास से पुलिस ने 39 पुड़िया में कुल 13.96 ग्राम हेरोईन तथा कारोबार में प्रयोग किये जा रहे तीन मोटरसाईकिल एवं पांच मोबाईल भी किया गया जप्त किया है।

 

इस संबंध मे बेगूसराय एसपी ने बताया की 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर तीन स्थित पंचायत भवन के बंद कमरा में कुछ अपराधियों के द्वारा नशीली ड्रग्स का सेवन एवं बिक्री किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर उनके निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रबिन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम और सशस्त्र बल तेघड़ा थाना द्वारा छापेमारी करने के लिए जब पुलिस टीम स्थल पर पहुँची तो ड्रग्स का पुड़िया बना रहे अपराधकर्मी पुलिस को देखकर भागने लगे। 

हालाँकि ग्रामीणों के सहयोग एवं सशस्त्र बल की तत्परता से पांच अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। जिनके पास से 39 पुड़िया एवं एक छोटे पोलिथीन से कुल 13.96 ग्राम हेरोइन नशीली ड्रग्सको जप्त किया गया। इसके साथ हीं वजन करने वाला छोटा डिजिटल मशीन, पांच मोबाईल एवं तीन मोटरसाईकिल जप्त किया गया। 

पकडे गए अपराधी की पहचान बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर 3 के रहनेवाले राजीव कुमार के पुत्र 28 वर्षीय मुरारी कुमार, इसी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड दनियालपुर वार्ड नंबर रामबिलास मिश्रा के पुत्र 31 वर्षीय रोशन पाठक, तेघरा थाना क्षेत्र के नवाबगंज वार्ड नंबर पांच के रहने वाले यजुबेंद्र सिंह के पुत्र 36 वर्षीय राम विनोद सिंह, तेघरा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर तीन के रहने वाले यशवंत सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ सुधी और तेघरा थाना क्षेत्र के दनियालपुर महावीर स्थान के रहने वाले उदय नारायण मिश्रा के पुत्र 28 वर्षीय बिकास कुमार मिश्रा उर्फ बिंदु मिश्रा के रूप मे हुई है। इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी ने बताया की छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट 

Suggested News