ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय, जवान बेटा-बेटी सहित पिता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय, जवान बेटा-बेटी सहित पिता की ग

BEGUSARAI : बड़ी खबर बेगूसराय से सामने आई है। जहां देर शाम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान साहेब पुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव , 25 वर्षीय राजेश यादव  और बेटी 21 वर्षीय नीलू कुमारी के रुप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक नीलू कुमारी शादी हिमांशु कुमार के साथ गोविंदपुर में हुआ था। उसी गांव में बड़ी बहन की शादी ललन यादव के साथ है । इस सिलसिले के संबंध में बाप बेटे और बेटी नीलू अपने बड़ी बहन के गांव गोविंदपुर गांव समझौते के लिए पहुंचे थे। तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद कोहराम मच गया। एसपी मनीष भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

REPORT - ANISH KUMAR