बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी की स्टारक प्रचारकों की लिस्ट से गिरिराज आउट, पटना एयरपोर्ट पर साध ली चुप्पी

बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी की स्टारक प्रचारकों की लिस्ट से गिरिराज आउट, पटना एयरपोर्ट पर साध ली चुप्पी

पटना : बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. बीजेपी ने बंगाल चुनाव के पहले फेज को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची के हिसाब से कुल 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. जिसमें दो नेता बिहार के ताल्लुक रखते हैं. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सईद शाहनवाज हुसैन और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को जगह दी गई है. लेकिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को स्टार प्रचारक की सूची में नहीं रखा गया है.

वहीं आज देर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर गिरिराज सिंह से इस संबंध में सवाल भी पूछा. तो गिरिराज सिंह किसी भी सवालों का जवाब दिए बिना चलते बने. 

लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी,  अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय,  दिलीप घोष, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, फगन सिंह,  मनसुखभाई,  जुअल ओरम, शुभेंदु अधिकारी और रजीव बनर्जी का नाम शामिल है.

इनके अलावा अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रीयो, देवश्री चौधरी,  नरोत्तम मिश्रा,  बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सैय्यद शहनवाज हुसैन,  मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, लॉकेट चैटर्जी, राजू बनर्जी, अमिताभ चक्रवर्ती, ज्योतिमय सिंह महतो, सुभाष महतो, सुभाष सरकार, मिथुन चक्रवर्ती, कुनार हमेब्रम, यस दासगुप्ता, श्रबंती चटैरी, पायल सरकार और हिरन चटर्जी को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है.

बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को वोटों की गिनती होगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं.

Suggested News