Flights Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल होते है, जो काफी हैरान कर देने वाले होते हैं। जैसे कभी कोई यात्री एक-दूसरे से लड़ जाता है। या कभी किसी के खाने में कुछ कीड़ा निकल जाता है या फ्लाइट लेट हो जाने की वजह से यात्री हंगामा करने लग जाते हैं। हालांकि, इस बार सूरत से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में एक घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसमें महिला क्रू मेंबर ने एक फिमेल पैसेंजर को फ्लाइट उड़ने के पहले ही नीचे उतार दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो को @gharkekalesh द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला यात्री को प्लेन से नीचे धक्के मार के उतारा जा रहा है। बता दें कि आरोपी महिला दो पुरुष यात्रियों के बीच बैठने में असहज थी। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि महिला ने दूसरे यात्री को धक्का दिया और केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके कारण उड़ान में एक घंटे की देरी हुई।
Kalesh b/w Crew members and a Lady passenger inside AIR India, Last Night STVto BLR
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 29, 2024
pic.twitter.com/KiSHeOzWsR
वीडियो को अभी तक 5.50 लाख से ज्यादा बार देखा गया
वायरल वीडियो में महिला ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा, “लड़कों के बीच में मैं आराम से नहीं बैठ सकती हूं।जिस पर एक एयर क्रू सदस्य ने जवाब दिया, “ठीक है मैम हम चेंज करते हैं, बाहर आओ आप पहले। हालांकि, बाद में महिला ने कहा कि आप मुझे लड़कों के बीच बैठाकर उतार रहे हैं, मुझे जाने दीजिए। वायरल वीडियो को अभी तक 5.50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।