बेतिया: कड़ी सुरक्षा में तमिलनाडु पुलिस यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर पहुंची, आज होगी बेतिया न्यायालय में पेशी

BETIA : बड़ी खबर यूट्यूबर मनीष कश्यप से जुड़ी है। जिन्हें लगभग पांच महीने बाद वापस बिहार की धरती पर आने का मौका मिला है। हालांकि अभी तक उनकी रिहाई नहीं हो सकी है। मनीष कश्यप को तमिलनाडू पुलिस की सुरक्षा में आज बेतिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है। इससे पहले पिछली चार तारीखों को तमिलनाडू पुलिस उन्हें पेशी के लिए बिहार लेकर नहीं आई थी, जिस पर कोर्ट ने नाराजगी भी जाहिर की थी

सफेद टी शर्ट और टोपी पहने दिखे मनीष

इससे पहले बेतिया स्टेशन पहुंचते ही मनीष कश्यप को देखने के लिए प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसको जहां से जगह मिल रहा था, वह वहीं से पुलिस सुरक्षा में घिरे मनीष कश्यप की तस्वीरें और वीडियो बना रहे थे।  वहीं मनीष कश्यप सफेद टी-शर्ट और सिर पर टोपी पहने नजर आए। साथ ही उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था।

चार तारीखें हो चुकी है फेल

तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की 25 जुलाई को चौथी तारीख पर भी सोमवार को बेतिया कोर्ट (Bettiah Court) में प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन पिछली तीन तारीखों की तरह उस बार भी उन्हें बिहार नहीं लाया गया। इसको लेकर मनीष कश्यप की मां और भाई ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। मनीष कश्यप की मां मधु तिवारी और मनीष कश्यप के भाई करन कश्यप के साथ-साथ  समर्थक सोमवार बेतिया कोर्ट में इस उम्मीद में पहुंचे थे कि मनीष की पेशी होगी और उससे मुलाकात होगी, लेकिन तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) के दो पुलिसकर्मी पहुंचे थे

Nsmch

इस मामले में चल रहा केस

बता दें कि इसी साल 17 मार्च को मझौलिया थाने की पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज मामले में नामजद अभियुक्त मनीष कश्यप के खिलाफ न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया था। 18 मार्च की सुबह कुर्की करने के लिए पुलिस मनीष के घर पहुंची थी। उसी दौरान मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद मनीष कश्यप को ईओयू ने हिरासत में लिया. इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस ले गई. वायरल वीडियो के मामले में वह सेंट्रल जेल में मदुरई में बंद है।