BHAGALPUR : सोशल मीडिया फेसबुक पर जिलाधिकारी भागलपुर के नाम से FAKE ID बनाकर पैसे की मांग की जा रही थी। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० गठित की गई।
उक्त टीम के द्वारा किये गये तकनीकी अनुसंधान एवं विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त सूचना से ज्ञात हुआ कि इस घटना से भारत के कई राज्यों से तार जुड़े हुए हैं। जो एक संगठित अपराध कर रहे हैं। अबतक के अनुसंधान से मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उतरप्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़, झारखंड, बिहार आदि राज्यों के संगठित अपराधियों की संलिप्तता प्रकाश में आई है।
उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 10 जुलाई को म०प्र० के अनुपपुर जिला के रामनगर थाना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक मोबाईल एवं एक सिम जब्त किया गया। 12 जुलाई को उत्तराखंड के हरिद्वार जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र से 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा 43 चेकबुक, 8 पासबुक, 4 ए०टी०एम०, 2 आधार कार्ड, 01 डी0एल0, 3 पैनकार्ड जब्त किया गया।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट