भागलपुर में घर में सोई सास बहू को नहीं लगी भनक, छत से उतरकर गहने सहित लाखों की संपति ले गए चोर

GOPALGANJ : जिले के थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह में बीती रात घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 20 हजार नगद, लगभग तीन लाख रुपए की सोने-चांदी के गहने सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना थावे थाना क्षेत्र के बढ़ई हाता टोला गांव की है। 


घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह की पत्नी निर्मला देवी अपने बहु के साथ नव निर्मित मकान के एक कमरे में सोई थी। जिसका लाभ उठाकर अज्ञात चोरों ने सोमवार की बीती रात घर के पीछे से चढ़कर तीन घरों का ताला तोड़कर घर में घुसकर रखे ट्रंक को तोड़ कर बीस हजार नगद रुपए निकाल लिए। साथ ही घर में रखे पांच पेटी लेकर घर के पीछे भाग गए। 

Nsmch

जिसको चंवर में एकांत में ले जाकर सभी पेटियों का ताला तोड़कर चोरों ने उसमे रखे सोने की चेन, झुमका, कान बाली, अंगूठी ,हार, मांग टीका, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, सहित लाखों रुपए की संपति की चोरी अज्ञात चोर द्वारा कर ली गई। 

निर्मला देवी ने बताया की सुबह तीन बजकर तीस मिनट पर पता चला की घर में चोरी हो गई है। शोर शराबे हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण जुटे गए। उसी समय चारों तरफ ग्रामीण लाइट से देखने एवं खोजने लगे। तब तक चवर से चोर भागने में सफल रहे। वही चोरी की घटना के बाद परिवार वाले सदमे में हैं। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया की पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट