भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उत्तराखंड के कुख्यात अपराधी अभिषेक वोहरा को किया गिरफ्तार, दुर्लभ कश्यप गैंग का है सदस्य

BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने उत्तराखंड के कुख्यात अपराधी अभिषेक वोहरा को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके दो साथी मौके से फरार हो गए है। अपराधी अभिषेक वोहरा दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य है। पुलिस ने इन कुख्यातों को स्टेशन रोड के होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो यह अपराधी कई दिनों से होटल के नीचे स्थित ज्वैलरी शॉप समेत सोनापट्टी के ज्वेलरी दुकानों को लूटने के फिराक में थे।
दरअसल, कुख्यात पिछले 15 दिनों से भागलपुर के एक होटल में अपने दो अन्य साथियों के साथ रुका हुआ था। वहीं देर रात ईशाकचक थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास एक व्यक्ति से मोबाइल लूट करने के क्रम में इसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके पास से एक चाकू (खुखरी) बरामद किया है। वहीं इसके अन्य दो साथी फरार हो गए हैं।
बता दें कि, गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के क्रम में कई बड़े खुलासे किए हैं। कुख्यात ने बताया कि भागलपुर, कोलकाता और पटना में स्वर्ण व्यवसाई के प्रतिष्ठान में लूटपाट करने की योजना बनाकर देहरादून से यहां पहुंचे हुए थे। यह लोग दूसरे के लूटे गए मोबाइल को लूट के क्रम में इस्तेमाल करते थे। जिससे दूसरे के मोबाइल रहने के कारण पुलिस इन तक नहीं पहुंच सके। गुरुवार को इशाकचक पुलिस ने अभिषेक को कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताते चलें कि, उत्तराखंड के देहरादून निवासी अभिषेक गरीब परिवार से है। पिता गार्ड की नौकरी से परिवार का खर्च चलाते हैं। वहीं अभिषेक की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार सन्न रह गए। अभिषेक के पिता का कहना है कि वह गरीब है और अपने बेटे के बेल के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे हैं।