भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक ऑफिस में ताला बंद कर काटा बवाल

पटना: राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड कार्यालय में पालीगंज प्रखंड के भाकपा माले कॉमरेड मो.अनवर के नेतृत्व में प्रखंड में ताला बंद कर हंगामा किया है.
जानकारी के मुताविक पालीगंज प्रखंड के भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने गरीबो के जमीन के पर्चा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में ताला बंद कर घंटों कार्य को बाधित किया। वहीं सूचना के बाद पालीगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओ को समझा कर प्रखंड कार्यालय को बंदी से मुक्त कराया।
आपको बता दें कि आज 13 पॉइंट रॉस्टर को लेकर भारत बंद किया गया था. जो कई राजनीतिक दलों के नेतृत्व में किया गया है.