दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, आपस में टकराने से बचे दो विमान, एटीसी ने समय रहते संभाली कमान

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है। जहां एक बड़ा हादसा टल गया है। बताया जा रहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह दो विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे है। दरअसल, जानकारी अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान के उतरने के समय ही दूसरे विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई। वहीं समय रहते एटीसी मामले को संभाल लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।

बता दें कि, बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उस वक्त उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई जब एक अन्य विमान लैंडिंग करने वाला था। वहीं इसी दौरान समय रहते एटीसी ने उड़ान भरने वाले विमान की उड़ान रद्द कर दी गई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी अनुसार दोनों विमानों को एक ही समय पर अनुमति दे दी गई। लेकिन तत्काल ही एटीसी के अधिकारी ने विस्तारा की उड़ान को रद्द कर दिया। 

वहीं उड़ान रद्द होने के कारण विस्तारा विमान तुरंत पार्किंग एरिया में लौट आई। मामले को लेकर एयपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि अगर सही समय पर उड़ान भरने से विमान को नहीं रोका जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। विमान के टेक- ऑफ और लैंडिंग के समय किसी दूसरे विमान या वाहन की आवाजाही पर रोक रहती है।

Nsmch

जानकारी अनुसार दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट यूके725 उड़ान भर रही थी। ठीक उसी समय अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट बगल वाले रनवे पर उतरने के बाद उसी रनवे के आखिर की ओर बढ़ रही थी। हालांकि समय रहते इस बड़े हादसे को टाल दिया गया है।