नालंदा में बड़ा हादसा, 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, राहत –बचाव में जुटा प्रशासन

नालंदा. एक 3 साल के बच्चे के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरने का हृदयविदारक हादसा रविवार सुबह नालंदा में हुआ. नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में खेलने के दौरान 40 फीट गहरे बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा गिर गया । बच्चा डोमन मांझी का पुत्र शिवम कुमार है । साथ खेल रहे बच्चे ने जब इसकी जानकारी बच्चे के माता पिता को दिया तब जाकर परिजन को इसकी जानकारी मिली । धीरे धीरे ग्रामीणों की हुजूम मौके पर पहुंच गया।
नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह बोरवेल यहां के किसान के द्वारा बोरिंग के लिए बनाया गया था । लेकिन यहां बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए और संजोग से इस बोरबेल को बंद करना भूल । इसी कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है।
बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने और निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुला गया है । परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है । वरीय पदाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई है ।