बड़ा हादसा : भड़भड़ा कर गिर गई राईस मिल की इमारत, 4 का मिला शव, दर्जनों घायल, हादसे के वक्त मौजूद थे 120 श्रमिक

बड़ा हादसा : भड़भड़ा कर गिर गई राईस मिल की इमारत, 4 का मिला शव, दर्जनों घायल, हादसे के वक्त मौजूद थे 120 श्रमिक

DESK. एक दिल दहलाने वाली घटना में राईस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह जाने से मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के वक्त करीब 120 मजदूर राईस मिल में मौजूद थे, जिसमें करीब 20 से 25 के मलबे में दबे होने की संभावना है. यह दर्दनाक हादसा मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे हरियाणा के करनाल में हुआ है. 

करनाल के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि राइस मिल के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. मौके पर पहु्ंचकर हमने बचाव अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंचीं है. अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है. हादसे में मारे गए लोगों के नाम संजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश और चंदन 

एक अनुमान के अनुसार तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल की इस इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे. इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे. बाकी इमारत में सो रहे थे.  ये मजदूर और कर्मचारी इसी इमारत में सोते थे. हादस की जानकारी मिलत ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

माना जा रहा है कि घायल और मृतकों में बड़ी संख्या में ऐसे मजदूर हैं जो प्रवासी हैं. अब इनकी पहचान की जा रही है. पुलिस द्वारा लेबर कॉन्ट्रैक्टर से लिस्ट ली गई है. 



Find Us on Facebook

Trending News